राम तपस्थली ऋषिकेश में गंगा स्नान कर रही माँ बेटी पानी के तेज़ बहाव में बह गई, SDRF पानी में कर रही तलाश।
यह ख़बर पढ़ें – हाइकोर्ट पहुँचा अंकिता हत्या काण्ड का आरोपी पुलकित आर्य
देहरादून -: ऋषिकेश में सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास मां-बेटी स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है। मध्यप्रदेश से आई मां बेटी मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश और गौरी(18) पुत्री मनीष उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई थीं।
यह ख़बर पढ़ें – चोरी छिपे कर दिया पिता का अंतिम संस्कार, पहले की हत्या
इस दौरान वे दोनों गंगा की तेज धारा में बह गईं। टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं लग सका है। बहाव अत्यधिक होने से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत करा दिया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel