93 वर्षीय बुज़ुर्ग ने मतदान कर पहले चरण के चुनाव को सम्पन्न किया।
यह ख़बर पढ़ें – डिवाइडर से बाईक टकराई, दो कांवड़ियों की मौत…
टिहरी गढ़वाल/थौलधार -: बीते गुरुवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ, थौलधार क्षेत्र के बण्ड़वाल गाॅंव में हुए मतदान गांव के बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया।
जिसमें गाँव की सबसे बुज़ुर्ग श्रीमती रामरखी देवी जिनकी उम्र 93 वर्ष है, जिन्होंने अपना मतदान कर अपने अधिकार का उपयोग किया व मतदान कर प्रत्याशियों को अपना आशीष आशीर्वाद दिया।
यह ख़बर पढ़ें – बस की चपेट में आने से AIS की चली गई ज़िन्दगी!
बुजुर्गों से सिख ले कर नवजवान युवाओं को भी सीखने की आवश्यकता है कि अपने अधिकार का पालन करना चाहिए और मतदान करना चाहिए।
One thought on “गाँव की सबसे बुज़ुर्ग मतदाता ने किया मतदान!”