पहाड़ी पर घास काटने गई महिला का पैर फिसलने से गहरी खाई जा गिरी, जहाँ महिला की मौत हो गई! DDRF की टीम ने निकाला शव।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला, युवती की मौत आरोपी फ़रार
चमोली -: नारायणबगड़ के गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल मे घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू किया। गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी।
जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गई। साथ आई महिलाओं ने इस घटना की सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।
राजस्व पुलिस डीडीआरएफ की टीम के साथ देरशाम मौके पर पहुंची और खाई से महिला का शव बरामद किया।
यह ख़बर पढ़ें – योग प्रशिक्षकों के 117 पदों पर निकली भर्ती
मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “घास काट रही महिला का फिसला पैर, गहरी खाई में गिरने से मौत”