पंजाब से नैनीताल घूमने आए दोस्तों की नदी में डूबने से चली गई ज़िन्दगी।
यह ख़बर पढ़ें – गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन हाइवे से हुआ बड़ा हिस्सा अलग
नैनीताल -: भीमताल से एक हृदयविदारक घटना की ख़बर सामने आई है जहां पंजाब से घूमने आए कुछ दोस्तों के साथ अनहोनी हो गई थी नदी में प्रवेश विमान एयरफोर्स के दो जवानों की जिंदगी बर्बाद हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तूफान मचा हुआ है, जहां मजदूरों के महलों को इस घटना की जानकारी दी गई है, जहां से उनका रो-रो कर बुरा हाल है, जहां उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पठानकोट में वाॅयरमैन (एयरमैन) के पैड पर इंग्लैंड और बिहार के रहने वाले प्रिंस यादव और साहिल अपने अन्य साथियों के साथ गुरुवार को जिले के भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी की ओर घूमने के लिए निकले थे। उनके दो दोस्त सौरभ सिंह और बृजेन्द्र सहित चार युवक भी घूमने आये थे। इस दौरान प्रिंस और साहिल दो अन्य युवाओं के साथ भी नदी में उतर गए जहां प्रिंस और साहिल का पैर सामने गया और दोनों गहरे पानी में डूब गए।
यह ख़बर पढ़ें – नदी का जल स्तर बढ़ने से फंस गए मजदूर
साहिल और प्रिंस को डूबते देख उनके अन्य साथियों ने चिल्लाकर कॉल किया और देखते-देखते दोनों अपने साथियों की आंखों से ओझल हो गए।
One thought on “घूमने आए जवानों की डूबने से मौत, इयर फॉर्स में थे जवान”