उत्तराखण्ड जल निगम शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से लिया जाएगा पानी का बिल।
यह ख़बर पढ़ें – उफनाए गधेरे ने ले ली दो मासूमों की जान
देहरादून -: राज्य सरकार की ओर से एक झटके की खबर सामने आ रही है कि अब शहर के साथ ही गांव में लगे सभी पानी के कनेक्शन पेयजल बिल के दायरे में आएंगे जिसके चलते अब तक पानी का बिल साढ़े 3 लाख शहरी व डेढ़ लाख ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं से ही वसूला जा रहा था।
लेकिन अब इन्हें उपभोक्ताओं के साथ ही जल जीवन मिशन के सभी उपभोक्ताओं के साथ कुल 17 लाख उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले ग्रामीण पेयजल कनेक्शनों की संख्या कुल 13,0325 थी ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में जल जीवन मिशन समेत कुल ग्रामीण पेयजल कनेक्शन की संख्या 14,14567 पहुँच गई है जबकि कुल 14,48834 कनेक्शन संख्या पहुंचनी है इन सभी कनेक्शन में ग्रामीण पेयजल मानक 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मानक से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित होने पर पानी के बल की वसूली शुरू हो जाएगी वहीं कई स्थानों पर पानी के बिल की वसूली शुरू भी हो चुकी है।
यह ख़बर पढ़ें – कलयुगी बेटी ने लगाया पिता पर संगीन आरोप
अब जल संस्थान के साथ जल निगम स्तर से भी पानी का बिल लोगों से वसूला जाएगा इतना ही नहीं बल्कि जिन गांवों में पेयजल का संचालन ग्राम सभाओं के पास है वहां ग्राम सभाएं पानी का बिल वसूल करेंगी ।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से वसूला जाएगा पानी बिल”