कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाले हर्बल बीजों के नाम पर हुई ठगी, अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – चोरी छिपे कर दिया पिता का अंतिम संस्कार, पहले की हत्या
देहरादून -: कैंसर व अवसाद जैसी खतरनाक बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने हर्बल बीजों की खरीद फरोख्त का झांसा देकर साइबर ठगों ने दून के एक कर्नल से 85 लाख रुपये की ठगी कर दी। तहरीर के आधार पर साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
साइबर थाने में दी तहरीर में रिटायर्ड कर्नल सुरजीत सिंह ने बताया कि 12 जून को फेसबुक के माध्यम से उनसे सारा वाल्टर नाम की एक महिला ने संपर्क किया। खुद को यूक्रेन निवासी बताते हुए रायल इंफर्मरी अस्पताल, ब्रिस्टल, यूके में नर्स के रूप में काम करने का दावा किया।
बीजों को 81 हजार रुपये प्रति पैकेट (लगभग 1,000 डालर) की दर से खरीदा जाना था और कंपनी को 2,000 डालर प्रति पैकेट में बेचा जाना था। पहले आर्डर में 100 पैकेट शामिल थे। भुगतान अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले सोनम थापा नामक किसान को किया जाना था।
अरुणाचल निवासी सोनम थापा किसान से बीज खरीदकर कंपनी को बेचने थे
हर्बल बीजों की खरीद के लिए उन्होंने 12 से 14 जून के बीच कुछ बैंक खातों में भुगतान करना शुरू किया। इसके बाद 14 से 29 जून को भी कुछ भुगतान किया। इस बीच उन्होंने करीब 85 लाख रुपये के बीज खरीदने के लिए ऑनलाइन भुगतान किया लेकिन बीज उन तक नहीं पहुंचे।
यह ख़बर पढ़ें – बादल फटने से मोक्ष नदी आई उफ़ान पर, नंदप्रयाग क्षेत्र में भारी नुक़सान
धनराशि देने के बाद जब उन्होंने किसान सोनम थापा के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह फर्जी था। आरोपितों ने ठगी की कंपनी का नाम का दुरुपयोग किया। तहरीर के आधार पर साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “हर्बल बीजों के नाम पर ठग लिए पैसे”