आज से शुरू हुई केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा।
देहरादून/रुद्रप्रयाग —: केदारनाथ धाम की यात्रा अब श्रद्धालुओं के लिए और सुगम हो जाएगी। आज से (15 सितंबर 2025) केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकेएडीए) ने इसके लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह ख़बर पढ़ें – सबूतों के अभाव में बच्ची के हत्यारोपी बरी
डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा स्थित हेलिपैड्स का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जांच की। इसके बाद अनुमति मिलने पर कंपनियों ने अपने हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए। छह अलग-अलग कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर यात्रियों को सेवा देंगे। ट्रायल उड़ानें सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई हैं।
यूकेएडीए अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग और व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि, मौसम खराब होने की स्थिति में उड़ानों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा और मौसम को ध्यान में रखकर ही हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी।
यह ख़बर पढ़ें – पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
इस सेवा के शुरू होने से उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी जो पैदल यात्रा करने में असमर्थ हैं या कम समय में बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं।

Yo fam, just gotta shout out ketquanet9! Been using it for a bit, and it’s been solid. Give it a try and lemme know what you think! Worth it! ketquanet9