हेमकुंड साहिब जा रहे ट्रक के हुए ब्रेक फेल, पहाड़ी से टक्कर कर पलट गया, हादसे में हेल्पर की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – आज होगा त्रिस्तरीय चुनाव पर फैसला, हाई कोर्ट दे सकता है चुनाव की नई तिथी
श्रीनगर –: ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब जा रहा एक ट्रक बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा श्रीनगर के समीप चमधार (डूंगरीपंथ) क्षेत्र में सुबह करीब 06:30 बजे हुआ, जब ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और सड़क पर पलट गया।
ट्रक में सवार हेल्पर जोगिंदर सिंह (उम्र 55 ) पुत्र पंजाब राम, निवासी शिकार, जिला गुरदासपुर (पंजाब) की मौके पर ही मौत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि ट्रक हेमकुंड साहिब के लिए भंडारे का सामान लेकर जा रहा था।
3 thoughts on “हेमकुंड साहिब जा रहे ट्रक के हुए ब्रेक फेल! हादसे में हेल्पर की मौत”