दूध लेने के बहाने घर निकली थी युवती काफ़ी देर होने पर परिजन तलाशते हुए थाने पहुँचे तो बेटी पहले से थी थाने में, हिन्दू संगठनों को पता चलते ही कर लिया थाने का घेराव।
यह ख़बर पढ़ें – चमोली से लापता छात्राएं हरिद्वार से बरामत
नैनीताल -: शहर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचने के बाद हिन्दू मुस्लिम विवाद में तब्दील हो गया। मुस्लिम युवक के बचाव में हिन्दू युवती कोतवाली पहुंची तो हिंदूवादी संगठन के तमाम लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करने का प्रयास किया, मगर इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी युवक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे तो मामला फिर तूल पकड़ गया। कुछ माह पूर्व की स्थिति को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता दूसरे पक्ष पर धमकाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमे है।
जानकारी के मुताबिक शहर निवासी राजेंद्र का सूखाताल निवासी हनी नवाब से विवाद हो गया था। शिकायत पर बुधवार देर शाम पुलिस ने हनी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर ही रही थी कि शहर के ही एक स्कूल की 11वीं की हिन्दू छात्रा हनी के समर्थन में कोतवाली पहुंच गई। जो मामले में हनी की गलती नहीं होने की बात कर रही थी।
इधर छात्रा के देर शाम से घर से गायब होने पर स्वजन उसे तलाश रहे थे। छात्रा के गायब होने की सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठन को लगी तो वह स्वजनों संग कोतवाली आये। जहां छात्रा तो मिल गयी, मगर मुस्लिम समुदाय के युवक का समर्थन करता देख स्वजनों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन के लोगों को भी बल मिला तो उन्होंने युवक पर छात्रा को बरगलाने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर दी।
युवती ने स्वजनों के साथ जाने से किया इनकार, पुलिस ने दी शरण
यहां पढ़ें क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन की जीवनी, क्यों ख़ास हैं गढ़वाल के श्रीदेव सुमन
मामले के तूल पकड़ने के बाद भले ही युवती के स्वजन व हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता मुस्लिम युवक पर उसे बरगलाने के आरोप लगाते रहे, मगर युवती ने युवक का साथ नहीं छोड़ा। वह युवक महज उसका दोस्त होने की बात पर अड़ी रही। स्वजनों ने युवती को साथ ले जाने की बात कही तो वह इस पर भी नहीं मानी। कई घंटों तक स्वजन उसे समझाते बुझाते रहे, मगर वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार महिला पुलिसकर्मी के कक्ष में उसे रखा गया है।
दूध लेने की बात कहकर घर से निकली थी युवती
कोतवाली पुलिस की शरण में मौजूद युवती शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं की छात्रा है। युवती के पिता का दूसरा विवाह हो चुका है, जिससे वह शेरवुड क्षेत्र में अपनी दादी के साथ रहती है। देर शाम करीब पांच बजे वह दूध लेने की बात कहकर घर से निकली थी।
यह ख़बर पढ़ें – किन्नर बन घूम रहे गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ़्तार
जिसके बाद वह कैसे युवक के संपर्क में आई और उसे बचाने के लिए कोतवाली तक पहुंची, यह स्वजनों को भी पता नहीं है। कई घंटो तक युवती के घर नहीं लौटने पर स्वजन तलाशते हुए कोतवाली आए थे। यह बात हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं को पता लगी तो कुछ ही घंटों में मामले ने नया रुप ले लिया।
One thought on “हिन्दू लड़की मुस्लिम लड़के की दोस्ती से गरमाया माहौल”