भारतीय सेना में तैनात लोकेंद्र की हृदय गति रुकने से चली गई ज़िन्दगी, एक माह पूर्व हुई थी शादी।
यह ख़बर पढ़ें – डिवाइडर से बाईक टकराई, दो कांवड़ियों की मौत…
पौड़ी गढ़वाल -: जिले के कोटद्वार से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय लोकेंद्र प्रताप की हृदय गति रुकने से जिंदगी चली गई है। इस घटना के बाद से लोकेंद्र के परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोकेंद्र का इस तरह से दुनिया को छोड़कर चले जाने की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के कटाखोली पोस्ट ऑफिस नवाखाल के निवासी लोकेंद्र प्रताप पुत्र भगत सिंह करीब 8 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे जो वर्तमान में कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे। तभी इस दौरान बीते रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे उनकी अपने परिजनों से बातचीत हुई थी जिसके बाद में वो सो गए थे।
हार्ट अटैक से गई जिंदगी
लोकेंद्र सुबह 4:30 बजे जब उठे नही तो उनके साथी उन्हें उठाने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने लोकेंद्र को अचेत अवस्था में पड़ा पाया जिसे देखकर वो दंग रह गए जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी अन्य साथियों को दी । सूचना के बाद डॉक्टर को लोकेंद्र के उपचार के लिए बुलाया गया जहां पर डॉक्टरों ने लोकेंद्र को मृत घोषित करते हुए मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
एक महीने पहले हुई थी लोकेंद्र की शादी
यह ख़बर पढ़ें – बस की चपेट में आने से AIS की चली गई ज़िन्दगी!
बताते चले लोकेंद्र गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे जिनकी उम्र महज 26 वर्ष थी वहीं एक महीने पहले यानी 8 जून को उनकी शादी हुई थी । लोकेंद्र का इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना उनके परिजनों को जिंदगी भर का गहरा जख्म दे गया है जिसके बाद से लोकेंद्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के बाद से हर किसी की आंखें नम है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel