देहरादून महिलाओं की सुरक्षा पर सर्वे विवाद: पुलिस ने कंपनी को थमाया नोटिस।
देहरादून —: राजधानी देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा पर किए गए एक सर्वे ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट में शहर को देश के सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया था। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस ने सर्वे कंपनी को नोटिस जारी किया है।
यह ख़बर पढ़ें – भू धंसाव और आपदाओं से जूझ रहा उत्तराखण्ड
छोटा सैंपल और आधारहीन रिपोर्ट
यह सर्वे पी वैल्यू एनालिटिक्स नामक कंपनी ने तैयार किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सर्वे में केवल 400 महिलाओं की राय ली गई, जबकि देहरादून में महिला आबादी लगभग 9 लाख है। इतना छोटा सैंपल सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है।
सर्वे की प्रक्रिया पर भी सवाल
सर्वे में फोन और ऑनलाइन इंटरव्यू (CATI और CAPI) का इस्तेमाल किया गया, लेकिन महिलाओं से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि इस आधार पर पूरी तस्वीर पेश करना भ्रामक है।
रिपोर्ट में देहरादून की रैंकिंग
यह ख़बर पढ़ें – टॉप 10 असुरक्षित शहरों की लिस्ट में देहरादून
NARI-2025 नाम की रिपोर्ट में देहरादून को 24वां स्थान दिया गया है और इसे राष्ट्रीय औसत से नीचे बताया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यहां महिलाओं को सुरक्षा की कमी महसूस होती है।
पुलिस और महिला आयोग की आपत्ति
एसएसपी अजय सिंह ने साफ कहा कि रिपोर्ट आधारहीन है। वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंदवाल ने भी इस सर्वे को खारिज करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का आधिकारिक सर्वे नहीं है, बल्कि निजी स्तर पर किया गया perception-based सर्वे है।
आगे की कार्रवाई
यह ख़बर पढ़ें – हरिद्वार डबल मर्डर केस: दो दोषियों को उम्रकैद
देहरादून पुलिस ने सर्वे कंपनी से जवाब मांगा है और कहा है कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आयोग ने भी स्पष्ट किया कि ऐसे सर्वे महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविक स्थिति को सही तरह से नहीं दिखाते।