कालसी चकराता मार्ग पर हुई कार अनियंत्रित गहरी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में तीन लोगों की मौत गई है मृतकों की पहचान की जा रही है।
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ हाईवे पर बस दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत 10 लापता
देहरादून -: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकाला गया।
यह ख़बर पढ़ें – बिना वैध मान्यता वाले संस्थानों पर SDSYV सख़्त
थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
One thought on “कालसी चकराता मार्ग पर दर्दनाक घटना, तीन लोगों की मौत”