कलयुगी बेटी ने लगाया अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप, 1 साल 11 माह काटी सजा।
यह ख़बर पढ़ें – रास्ते को लेकर भाई भाई में हुआ झगड़ा, एक की मौत…
अल्मोड़ा -: हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर अपने सौतेले पिता से नाराज हुई बेटी ने उन पर झूठा रेप का गम्भीर आरोप लगाते हुए अपने पिता के खिलाफ पुलिस प्रशासन में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया वही एक साल 11 महीने तक जेल में सजा काटने के बाद अब पिता की रिहाई हुई है। बताते चले बेटी ने अपने पिता पर जो भी संकीर्ण आरोप लगाए थे वो बे बुनियाद थे जो कोर्ट में साबित हुए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी ने वर्ष 2023 में अपने पिता पर रानीखेत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी की है जिसके बाद से वह अपनी दादी के साथ मेरठ में रहती थी हालांकि बीते साल ही किशोरी अपनी मां के पास गांव आई थी जहां पर उसका सौतेला पिता भी रहता था। सौतेले पिता के साथ किशोरी की दादी का झगड़ा हुआ था और इस दौरान वह कहीं चली गई थी जिसका फायदा उठाकर सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि
जब किशोरी ने दुष्कर्म की शिकायत अपने सौतेले भाई से की तो पिता ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जिसके आधार पर रानीखेत कोतवाली में धारा 323 ,376,506 और पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के सौतेले पिता पर मुकदमा दर्ज कर कुछ समय बाद उसे जेल भेज दिया गया। वही इस पूरे मामले ने नया मोड़ तब लिया जब बेटी की तहरीर 164 के बयान और परिजनों की गवाही में सारे आरोप झूठे मिले और झूठे आरोपों के बाद न्यायालय ने सौतेले पिता को दुष्कर्म के आरोप से मुक्त कर दिया वो भी एक साल 11 माह जेल में सजा काटने के बाद।
बताते चले किशोरी की सगी मां सौतेला पिता, सौतेली बहन और सौतेले दो भाई रहते हैं किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर पर थे लेकिन जब न्यायालय में गवाही हुई तो सभी ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया इतना ही नहीं बल्कि किशोरी का मेडिकल रिपोर्ट में यूपीटी भी नेगेटिव निकला।
₹3000 को लेकर हुआ था विवाद
यह ख़बर पढ़ें – माँ से अंगूठा लगवा धोखे से बेच दी संपत्ति
किशोरी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सिलाई का काम करती थी जिससे उसके पिता ने ₹3000 उधार लिए थे और इन्हीं रूपयो को लेकर बेटी ने पिता के साथ विवाद किया था इसके बाद वह कहीं चली गई जबकि दूसरे दिन घर वापस लौटने पर पिता ने उसे ऐसा न करने को कहा बस इसी बात से नाराज होकर उसने अपने पिता पर ही रेप का झूठा आरोप लगा दिया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
3 thoughts on “कलयुगी बेटी ने लगाया पिता पर संगीन आरोप”