कांवड़ यात्रा पर मुख्य सचिव ने दिए दिशा निर्देश, बड़े डीजे पर रहेगा प्रतिबंध।
यह ख़बर पढ़ें – महिला पत्रकार को भेज रहा है एक नेता अश्लील वीडियो कॉल करके कर रहा है अश्लील बातें! नेता के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़
देहरादून -: प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा और मेले के दौरान सरकार उत्पातियों और हुड़दंगियों से सख्ती के साथ निपटेगी। इस दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को यात्रा और मेले के सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम संचालन के लिए सभी स्तर पर जरूरी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि मेले के आयोजन के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और पार्किंग संबंधी बुनियादी सुविधाएं जुटाने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर जवाबदेह अधिकारियों और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव ने कांवड़ यात्रा के दौरान नशे में लिप्त, उत्पात मचाने वालों व हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए।
11 से 23 जुलाई तक चलेगा कावंड़ मेला कांवड़
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ हाईवे पर कार पर पत्थर गिरने से महिला की मौत, पिता और बेटी को अस्पताल में पहुँचाया गया
कांवड़ मेला की अवधि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगी। पंचक अवधि 13 से 17 जुलाई तक। डाक कांवड़ 20 से 23 जुलाई तक तथा जलाभिषेक (श्रावण शिवरात्रि) 23 जुलाई को होगा।
One thought on “कांवड़ यात्रा पर मुख्य सचिव के दिशा निर्देश ज़ारी! बड़े डीजे पर रहेगा प्रतिबंध”