सोमवार की रात ज्वालापुर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, 11 मजदूर घायल अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।
यह ख़बर पढ़ें – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने ज़ारी किया भर्ती कलेंडर
हरिद्वार -: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात को सहारनपुर से कर्णप्रयाग जा रही बुलेरो पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई, पिकअप में मजदूरी करने जा रहे 11 मजदूर घायल हो गए। गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण पिकअप सहारनपुर कर्णप्रयाग हाइवे पर पलट गई, सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँची घायलों को अस्पताल भेजा।
यह ख़बर पढ़ें – पुरोला को मुख्यमंत्री की 210 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि घायल ग्राम बड़गांव, थाना गंगो, जिला सहारनपुर निवासी अमित (34) पुत्र सतपाल, ग्राम भैसरो, थाना ननौता से परितोष (50) पुत्र काशीराम, ग्राम माधोपुर, थाना तित्रों से सुनील (34) पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम कलरपुर गुर्जर, थाना मनिहारान से पंकज (38) पुत्र फूल सिंह, अजंता मेनवाल (16) पुत्र धनीराम, राजू (20) पुत्र बबलू, सुनील (30) पुत्र फूल सिंह, हर्ष देव (28) पुत्र धनीराम, अजय कुमार (27) पुत्र भरत सिंह, साहिल मेहरा (24) पुत्र राजकुमार तथा मोनू कुमार (30) पुत्र राजकुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
2 thoughts on “कर्णप्रयाग जा रही पिकअप हुई अनियंत्रित, 11 मजदूर घायल”