NCB ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) को केदारनाथ यात्री के पास से मिली ड्रग्स, आरोपी यात्री गिरफ़्तार।
यह ख़बर पढ़ें – upcl की उपभोक्ताओं को सौगात, 81 पैसा प्रति यूनिट पर छूट
देहरादून -: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को एलएसडी ड्रग्स (लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) के साथ गिरफ़्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। केदारनाथ यात्रा के दौरान इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।
घटना के बाद जिला पुलिस ने यात्रा मार्ग और अन्य स्थानों पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अपनी जांच और तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर बीते 3 जुलाई को एनसीबी की टीम फाटा पहुंची थी।
टीम ने गुप्तकाशी थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र निवासी शशिकांत के पास 0.26 ग्राम एलएसडी पाई। एसपी ने बताया कि आरोपी ने यह ड्रग्स डाक के जरिए मंगवाई थी और उसे स्वयं इसका सेवन करना था।
यह ख़बर पढ़ें – आवश्यकता पड़े तो हेलिकाप्टर की ली जाएगी चुनाव में सहायता
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि केदारनाथ यात्रा और स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की ड्रग्स का यह पहला मामला है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “केदारनाथ यात्री से मिली ड्रग्स, आरोपी गिरफ़्तार”