देवाल (चमोली) —: जिले का ल्वाणी गांव इस समय भू-धंसाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। गांव के लगभग 50 मकानों में गहरी दरारें आ चुकी हैं और स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। वहीं, लोहाजंग–वाण सड़क पिछले 12 दिनों से बंद है क्योंकि यह सड़क लगभग 80 मीटर तक धंस चुकी है।
इस वजह से न केवल ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि आठ ग्राम पंचायतों तक जरूरी सामान की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का दौरा
मकानों में आई दरारें Hiwanlikanthi
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक भूपाल राम टम्टा, एसडीएम पंकज भट्ट, लोनिवि अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को घरों का निरीक्षण करने और तत्काल सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए हैं।
गांव में भू-धंसाव की जाँच के लिए भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई, जैसे विस्थापन या सड़क खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
ग्रामीणों की दिक्कतें
स्थानीय लोग बताते हैं कि अब गांव का कोई भी घर सुरक्षित नहीं बचा। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट ने कहा कि कई घर पूरी तरह रहने लायक नहीं रहे। आंगन और दीवारों के साथ खेत भी धंस रहे हैं। वहीं, लोहाजंग–वाण मार्ग बंद होने से राशन और सब्ज़ियों की आपूर्ति ठप हो गई है।
ल्वाणी गांव में सरस्वती शिशु मंदिर और बेतालेश्वर मंदिर भी भू-धंसाव से प्रभावित हुए हैं। मंदिर के प्रांगण में गाद भर जाने से मूर्तियों को नुकसान पहुँचा है और स्कूल को बंद करना पड़ा है।