लगातार बारिश से उत्तराखंड में 177 सड़कें ठप, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी।
टिहरी गढ़वाल —: लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे नरेन्द्रनगर के बगड़धार क्षेत्र में ऋषिकेश–गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया।
यह ख़बर पढ़ें – खच्चरों की मदद से पहुंच रही ग्रामीणों तक सुविधाएं
इसी बीच बनास–नरद छट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे पिछले 20 दिनों से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्र के लोगों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्यभर में 177 सड़कें बंद
भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण प्रदेश में कुल 177 सड़कें बंद हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं।
- टिहरी: 23
- चमोली: 32
- रुद्रप्रयाग: 25
- पौड़ी: 12
- उत्तरकाशी: 21
इन बंद सड़कों के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन और आवश्यक आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
गाथा उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलु रौतेली की, मात्र 15 वर्ष की आयु में दुश्मनों को चटाई धूल।
मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश का पीला अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 सितम्बर तक कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ हल्की से भारी वर्षा हो सकती है।

v88bet… Gave it a gamble! Pretty straightforward betting platform. Nothing too flashy, but it does the job. See if you can win big: v88bet