मंसा देवी पहाड़ी पर भूस्खलन, हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग ठप।
हरिद्वार —: सोमवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध काली माता मंदिर (भिमगोड़ा टनल क्षेत्र) के पास मंसा देवी पहाड़ी से बड़ा भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और चट्टानों ने हरिद्वार–देहरादून रेल लाइन को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इस हादसे में रेलवे ट्रैक पर लगे सुरक्षा जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए और पास का एक मंदिर ढांचा ढह गया।
यह ख़बर पढ़ें – ऑपरेशन कालनेमी अब तक 5500 बाबाओं का सत्यापन
रेल सेवाएं ठप
भूस्खलन के कारण हरिद्वार से देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली सभी रेल सेवाएं रोक दी गईं। सबसे अधिक असर वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पड़ा। अब तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राहत और मलबा हटाने का काम जारी
रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी और गैस कटर मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक को साफ करने और यातायात बहाल करने में 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है।
यात्रियों को सलाह
यह ख़बर पढ़ें – चम्पावत इंजीनियरिंग कॉलेज में हादसा दो की मौत
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की वास्तविक स्थिति चेक करें। आवश्यक होने पर बस या अन्य मार्गों का सहारा लें। अभी फिलहाल रेल मार्ग बहाल होने का कोई निश्चित समय तय नहीं हो पाया है।
