मसूरी स्थित माल रोड में एक दुकान पर लगी आग, चारों तरफ़ मची अफ़रा तफ़री।
यह ख़बर पढ़ें – सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत!
देहरादून -: मसूरी में आज सुबह माल रोड पर एक दुकान में भीषण आग लग गई। बीच बाजार में अचानक अग लगने से अफरा तफरी मच गई। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर टी को दी। सूचना मिलते ही पहुंची टीम आग बुझाने का प्रसास किया।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। दुकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसदौरान पास की अन्य तीन दुकानों में भी धुआं घुस गया। टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel