सीएम धामी ने कैलाश यात्रियों के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व व दृढ़ संकल्प से खुली राह।
यह ख़बर पढ़ें – केदारनाथ यात्री से मिली ड्रग्स, आरोपी गिरफ़्तार
चम्पावत -: सीएम पुष्कर धामी ने कैलास मानसरोवर यात्रा को धार्मिक अनुष्ठान के साथ आत्मिक व आध्यात्मिक जागरण का मार्ग बताया है। टनकपुर में पहले दल के यात्रियों से संवाद करते धामी ने कहा मानसरोवर यात्रा करने का सौभाग्य से अवसर मिलता है। कैलास पर्वत समूचे ब्रह्मांड में ऊर्जा का संचार करता है। वहां जाने वाले यात्री समर्पण की अनुभूति लेकर जाता है।
शनिवार सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के टनकपुर पर्यटक आवास गृह में सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड के कण-कण में शिव हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व व दृढ़ संकल्प से भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए शिव से साक्षात्कार की राह खुली है। भारत ने सीमांत तक सड़क पहुंचाने का काम किया है। इससे कैलास यात्रा सुगम व यात्रा में लगने वाला समय कम हुआ है।
उत्तराखंड सरकार यात्रा को सुगम, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक पड़ाव पर स्वास्थ्य, आवास, भोजन, सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुदृढ़ की गई हैं।
यह ख़बर पढ़ें – upcl की उपभोक्ताओं को सौगात, 81 पैसा प्रति यूनिट पर छूट
यात्रा के दौरान यात्री समूचे कुमाऊं को देखेंगे। यात्रियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्मृति चिह्न भेंट किए। बाद में हरी झंडी दिखाकर 45 सदस्यीय दल को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “मानसरोवर यात्रियों को दिखाई हरी झंड़ी, सीएम ने दिया स्मृति चिन्ह”