बेटे ने धोखे से माँ का अंगूठा लगा कर सम्पत्ति का कर दिया सौदा, कब्ज़ा लेने पहुँचे ख़रीददार।
यह ख़बर पढ़ें – अहल-ए-सुख़न का सफ़ल युवा कवि सम्मेलन..
देहरादून /ऋषिकेश -: क्या संपत्ति का लालच इतना बढ़ गया है कि उसके आगे खून के रिश्ते भी बौने साबित होने होने लगे हैं। कहीं बेटा मकान की गिफ्ट डीड करवाकर माता-पिता को ही दर-दर की ठोकर खाने को विवश कर रहा है, तो कहीं पुत्र और पुत्रवधू धोखे से पुस्तैनी संपत्ति भी हड़प कर दे रहे हैं।
ताजा मामले में एक बेटे ने दूसरों के साथ मिलकर अनपढ़ विधवा मां के साथ छल किया और ज़मीन के दस्तावेज़ पर अंगूठा लगाकर उसे बिकवा दिया। मां को तब इस बात का अहसास हुआ, जब ज़मीन के ख़रीददार कब्ज़ा लेने पहुँचे। पता चला कि धोखे से बेची गई जमीन की रक़म भी बेटे ने अपनी पत्नी के खाते में डलवा दी है।
बुज़ुर्ग ने जिला अधिकारी को बताई आपबीती
यह कहानी तहसील ऋषिकेश की 75 वर्षीय महिला सोम्मी देवी की है। वृद्धा ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी सविन बंसल से बयां की। उन्होंने बताया कि तहसील ऋषिकेश के ग्राम सांधरवाला में उनकी 0.3525 हेक्टेयर भूमि है। वह इस संपत्ति के आधे भाग की मालिक हैं, जबकि आधा भाग उनके बेटे धर्मेंद्र के नाम दर्ज है।
यह ख़बर पढ़ें – मालरोड पर आग लगने से मची अफरातफरी!
राजस्व अभिलेखों में समाप्ति पर उनका नाम बेटे के साथ संयुक्त रूप से दर्ज है। महिला का आरोप है कि बेटे ने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर यह कहा कि उनका हिस्सा अलग किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी तरह की कानूनी अड़चन पैदा न हो।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “माँ से अंगूठा लगवा धोखे से बेच दी संपत्ति”