महिला पत्रकार को भेज रहा है एक नेता अश्लील वीडियो कॉल करके कर रहा है अश्लील बातें! नेता के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – दूरसंचार कम्पनी ने किए सड़क पर गढ़े, 6 माह से कर रहे यातायात को बाधित
देहरादून -: पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक महिला पत्रकार को व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेजे गएऔर वो भी एक नहीं बल्कि 90, मामले में एक राष्टीय राजनीतिक दल के नेता के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलसि ने मुक़दमा दर्ज़ किया है।
पटेलनगर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सीबीएस अधिकारी के मुताबिक, एक महिला पत्रकार ने कोतवाली में शिक़ायत देकर बताया कि 15 जून से एक राष्ट्रीय राजनीति दल के नेता जितेंद्र चौधरी उर्फ जित्ती उनके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज रहा है।आरोपी ने वीडियो भेजने के साथ ही 15, 16 और 17 जून को महिला को व्हाट्सएप पर कॉल कर अश्लील बात की। विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माना।
यह ख़बर पढ़ें – पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव! शनिवार को हुई थी लापता
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सीबीएस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
One thought on “महिला पत्रकार को भेज रहा है एक नेता अश्लील वीडियो कॉल करके कर रहा है अश्लील बातें! नेता के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़”