पुरोला से देहरादून जा रहे स्कूटी सवार युवक युवती की स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, हादसे में युवती की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – मानसरोवर यात्रियों को दिखाई हरी झंड़ी, सीएम ने दिया स्मृति चिन्ह
देहरादून -: देहरादून-मसूरी रोड पर एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकरा जाने से स्कूटी की पिछली सीट पर सवार युवती गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती को गहरी खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुरोला से देहरादून जा रहे थे स्कूटी सवार
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के हड़वाड़ी निवासी नवीन पुत्र विक्रम सिंह और प्रिया निवासी कोटगांव, मोरी (उत्तरकाशी), आज शनिवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुंची तो स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क पर गिर गई जबकि पिछली सीट पर बैठी प्रिया गहरी खाई में समा गई।
यह ख़बर पढ़ें – केदारनाथ यात्री से मिली ड्रग्स, आरोपी गिरफ़्तार
हालांकि इस हादसे में स्कूटी चला रहे नवीन को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रिया ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “मसूरी रोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में युवती की मौत”