नदी के पास मिला युवक का शव हाथ पर बना है pooju नाम का टैटू, शव मुर्दा घर में शिनाख्त के लिए रखा गया।
यह ख़बर पढ़ें – दोस्ती से हत्या तक का सफ़र, पहले बने दोस्त अब कर दी दोस्त की हत्या
अल्मोड़ा -: जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बरहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है जिसकी शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सेराघाट थाना धौलछीना क्षेत्र के जैगन नदी के पास से लगभग 30 से 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है जिस पर पुलिस का कहना है कि शव 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
युवक कौन है कहां से आया था इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है हालांकि पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसे 72 घंटे मोर्चरी में रखवाया है ।
यह ख़बर पढ़ें – प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरक़त, प्रेमी जोड़ा हिरासत में
बताते चले युवक के दाहिने हाथ में पूजू लिखा हुआ है जबकि शिवजी के त्रिशूल डमरू और बांये हाथ मे अंगूठे और तर्जनी की अंगुली के बीच पर p टैटू बना हुआ है। दोनों हाथो में युवक के टैटू बने हुए हैं।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “नदी के पास मिला युवक का शव, हाथ पर बना है pooju का टैटू”