slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
अपहरण मामले सामने आया नया मोड, घूमने गए थे सदस्य -

अपहरण मामले सामने आया नया मोड, घूमने गए थे सदस्य

अपहरण से किया इनकार, बोले– अपनी मर्ज़ी से गए थे बाहर; कांग्रेस ने जताई शंका, भाजपा ने बताया राजनीतिक ड्रामा।

उत्तराखण्ड की वीरांगना जिसने मात्र 15 वर्ष की आयु में दुश्मनों को चटाई धूल, पढ़ें वीरांगना तीलु रौतेली की जीवनी।

नैनीताल —: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़ा मामला अब और पेचीदा हो गया है। पिछले दिनों लापता हुए कांग्रेस समर्थित पाँच सदस्य अचानक सामने आ गए हैं। शनिवार को इन सदस्यों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपने अपहरण की बात से साफ इनकार किया है।

यह ख़बर पढ़ें – सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम की चली गई ज़िन्दगी

वीडियो में सभी सदस्य कहते दिख रहे हैं कि वे सुरक्षित हैं और अपनी मर्जी से बाहर गए थे। उन्होंने कहा, “हम बिल्कुल ठीक हैं, किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हम अपनी इच्छा से बाहर गए थे और जल्द ही वापस आ जाएंगे।”

गौरतलब है कि इन सदस्यों के अचानक लापता होने के बाद कांग्रेस ने अपहरण का आरोप भाजपा पर लगाया था और कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया था। मामला इतना बढ़ा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट को भी दखल देना पड़ा और चुनाव की मतगणना रोक दी गई।

यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन यातायात बाधित

अब सदस्यों के इस वीडियो के सामने आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे दबाव में दिया गया बयान बताया है, वहीं भाजपा का कहना है कि विपक्ष केवल राजनीतिक नाटक कर रहा है।

जिला पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा यह विवाद अब एक बड़े राजनीतिक संग्राम का रूप ले चुका है, जिसका असर पूरे राज्य की राजनीति पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

यह ख़बर पढ़ें – अल्मोड़ा में पाकिस्तानी जासूसी का मामला, आरोपी गिरफ़्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top