निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से हुआ हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत और तीन घायल हो गए।
यह ख़बर पढ़ें – पुरोला को मुख्यमंत्री की 210 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
देहरादून -: हरबर्टपुर में स्माइल स्माइल स्टोर के पास में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन घायल मजदूरों का उपचार लेहमन अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।
सोमवार को लेहमन अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि चार मजदूर घायल अवस्था में भर्ती हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने जब जाँच की तो पता चला कि हरबर्टपुर स्माइल स्टोर के पास निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ है।