राज्य में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित।
देहरादून —: उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथियां तय कर दी गई हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायतों में नई जिम्मेदारियों की शुरुआत होने जा रही है।
यह ख़बर पढ़ें – लोगों की जान पर ख़तरा यमुना नदी पर बनी झील
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार –
- ग्राम पंचायत प्रधान 27 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे।
- क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रमुख, जेष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख 29 अगस्त को शपथ लेंगे।
- जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष1 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई तिथियों के अनुसार सभी जिलों के प्रशासन को समारोह की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम संबंधित ग्राम सभा में आयोजित होंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्यों व अध्यक्षों का शपथ ग्रहण जिला मुख्यालय पर होगा।
यह ख़बर पढ़ें – Bjym सचिव का था दबाव जितेंद्र ने कर दी आत्महत्या
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा प्रतिनिधि निर्वाचित होकर सामने आए हैं। अब शपथ ग्रहण के बाद ग्रामीण विकास, बुनियादी सुविधाओं और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर उनसे नई उम्मीदें बंधी हैं।
One thought on “नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथि तय”