उत्तरकाशी —: जिले के नौगांव क्षेत्र में शनिवार 6 सितम्बर 2025 की शाम को भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई। अचानक आए पानी से स्थानीय गदेर (मौसमी नाले) — देवालसाड़ी और नौगांव खड्ड — उफान पर आ गए, जिससे आसपास के इलाकों में तबाही मच गई।
नौगांव कस्बे सहित कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी व मलबा घुस गया, जिससे लोगों को सामान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
एक कार मलबे में दब गई, वहीं दोपहिया वाहन और मशीनें तेज बहाव में बह गईं।
यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। इसके अलावा स्यूरी क्षेत्र में सड़कें बह गईं और सेब बेल्ट का सम्पर्क टूट गया।
जल संस्थान की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और सेब के बगीचों में भारी नुकसान हुआ।
शनिवार शाम को फटा बादल HiwanliKanthi
राहत व बचाव कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। डीएम प्रशांत आर्य के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर और एम्बुलेंस टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीमें जुटाई गई हैं।
एक माह पहले की त्रासदी से तुलना
गौरतलब है कि एक माह पहले 5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी के धाराली गांव में भीषण बादल फटने से भारी तबाही हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लापता हो गए थे। शनिवार की घटना में हालांकि जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान और बुनियादी ढांचे की क्षति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।