slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
पति का किया क़त्ल प्रेमी संग फरार होने का था प्लान! पुलिस ने दोनों को किया गिरफ़्तार -
Tranding

पति का किया क़त्ल प्रेमी संग फरार होने का था प्लान! पुलिस ने दोनों को किया गिरफ़्तार

प्रेमी के साथ मिलकर की पति हत्या, पुलिस ने आरोपियों पर कसा शिकंजा दोनों आरोपी गिरफ़्तार। 

यह ख़बर पढ़ें – तीन दिवसीय भ्रमण पर देहरादून पहुँची राष्ट्रपति मुर्मू

कोटद्वार -: बीती पांच जून को नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड़ के समीप सड़क किनारे मृत मिले व्यक्ति की हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। गुरूवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दिया।

बताते चलें कि बीती पांच जून को पुलिस ने आमसौड़ गांव से करीब एक किलोमीटर पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खोह नदी की ओर एक सड़ा-गला शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त रवींद्र (56) पुत्र स्व.रामस्वरूप निवासी रजोकरी, थाना बसंतकुंज साउथ, नई दिल्ली के रूप में हुई। मामले में मंगलवार रात मृतक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए रवींद्र की दूसरी पत्नी रीना सिंधु पर अपने भाई की हत्या का संदेह जताया। पुलिस ने राजेश की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज चैक की। इस दौरान क्षेत्र में वह एसयूवी 500 कार आती-जाती नजर आई, जिसका जिक्र रवींद्र के भाई राजेश ने अपनी तहरीर में किया था।

बताया कि फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम सुराग एकत्र किए। तमाम साक्ष्य मिलने के बाद मृतक की दूसरी पत्नी रीना सिंधु के साथ ही उसके साथी जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम सराय पुरैनी निवासी पारितोष कुमार को नगीना से गिरफ्तार कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में रीना ने बताया कि वह मुरादाबाद में सी-51, रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइन स्थित अपने आवास में फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती थी। उसके सेंटर में पारितोष नामक युवक आया, जिससे उसे प्यार हो गया।

यह ख़बर पढ़ें – 2.62 लाख का बिल! स्मार्ट मीटर ने दे दिया झटका

बताया कि रवींद्र इस मकान को बेचना चाहता था। लेकिन, वह मकान नहीं बेचना चाहती थी। इस कारण उनमें आपस में झगड़े होने लगे। बताया कि उसने पारितोष के साथ मिल कर रवींद्र की हत्या का प्लान बनाया और इसके एवज में दस लाख रूपए देने की बात कही।

योजना के तहत 31 जून को उसने रवींद्र को नगीना में पारितोष के घर बुलाया और शराब पिलाई। जिसके बाद पारितोष ने फावड़े से रवींद्र की छाती व गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शव को एसयूवी 500 में डाल रामनगर की ओर ले गए। लेकिन, वहां शव फेंकने का मौका नहीं मिल पाया।

One thought on “पति का किया क़त्ल प्रेमी संग फरार होने का था प्लान! पुलिस ने दोनों को किया गिरफ़्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top