पत्नी से चल रहा था विवाद परेशान होने पर हरियाणा के कांवड़ ने हरिद्वार में काट दिया अपना गला।
यह ख़बर पढ़ें – सड़क हादसे में दो सगी बहनों सहित आठ की मौत
हरिद्वार -: हरियाणा के एक कांवड़ यात्री ने गृह क्लेश के चलते चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस और अन्य कावड़ यात्रियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। ऐसा बताया गया है कि युवक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। डॉक्टर ने गले पर टांके लगाए हैं। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण कुमार निवासी रोहतक हरियाणा सोमवार को कांवड़ लेने हरिद्वार आया था। यात्रा पूरी कर लौटते वक्त ज्वालापुर में उसने अचानक ख़ुद का गला काट लिया। ख़ून बहते ही वह दीवार से टकराकर नीचे गिर गया। यह देख अन्य शिवभक्तों ने तत्काल उसे रोका और 108 सेवा को कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में उसका ऑपरेशन कर गले पर टांके लगाए। समय पर उपचार शुरू होने से उसकी जान बच गई। युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह ख़बर पढ़ें – ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से वसूला जाएगा पानी बिल
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “पत्नी से विवाद के कारण कांवड़ ने अपना गला काट दिया..”