सहसपुर क्षेत्र के राजा वाला में पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव, पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
यह ख़बर पढ़ें – खेत में बकरियां चरा रही महिला को घात लगाकर बैठे गुलदार ने मार डाला
देहरादून/सहसपुर -: राजावाला में एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला, मृतका आशा देवी (52) पत्नी लाल बहादुर राजावाला की रहने वाली थी। परिजनोंं ने एक दिन पहले कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
पुलिस के मुताबिक मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, उसका उपचार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि रविवार सुबह राजावाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका होने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची।
शव को पेड़ से नीचे उतारा गया, मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि उनकी माता आशा देवी शनिवार को घर से लापता हुई थीं।वह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा गांव में रहती थीं। डेढ़ माह पहले राजावाला आई थीं, बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं।
यह ख़बर पढ़ें – रायवाला क्षेत्र में रेल की पटरी पर सर रख दी जान
उनका उपचार भी चल रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका का बड़ा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा बेटा सैन्यकर्मी है। बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन, घटना की जांच की जा रही है।
2 thoughts on “पेड़ पर फंदे से लटका मिला महिला का शव! शनिवार को हुई थी लापता”