बेटा BSF में तैनात और पिता की कर दी हत्या, पुराने रंजिश के चलते दिया वारदात को अंज़ाम।
पढ़ें टिहरी व उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आंदोलनकारी श्री देव सुमन की जीवनी
हरिद्वार -: जिले के रुड़की से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर पुराने रंजिश के चलते व्यक्ति ने बुजुर्ग के गले और पेट पर चाकू से वार कर बुजुर्ग का हाथ तक काट दिया जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वही पूरी घटना की जांच पड़ताल जारी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतक के परिजन सदमे मे है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव के निवासी 60 वर्षीय कंवरपाल करीब 3 घंटे से लापता थे जिसके चलते उनके चिंतित परिजन उन्हे ढूंढने के लिए निकले तो उनका शव एक मंदिर के पास पड़ा मिला जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए वहीं उनमे कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि कंवरपाल के शरीर पर चाकुओं से हमला किया गया है इतना ही नहीं बल्कि उनका शरीर कई जगह पर कटा हुआ है इसके साथ ही पीठ पर चाकू के गहरे जख्म भी किए गए है जबकि बुजुर्ग का एक हाथ भी काटा गया है जिसके कारण उनकी मौत हो गई ।
BSF मे तैनात है मृतक बुजुर्ग का बेटा
मृतक कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में तैनात है। कंवरपाल के परिजनों का कहना है कि किसी ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए फॉरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
यह ख़बर पढ़ें – भाई का सपोर्ट करने आए फ़ौजी भाई की चली गई ज़िन्दगी
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा है वहीं आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।