टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड थौलधार क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहाँ कमर्शियल वाहन स्वामी टैक्स, भारी इंसोरेंस और परमिट ले कर भी परेशान हो रहे हैं।
यह ख़बर पढ़ें – चार धाम यात्रा पर साईबर ठगों की नज़र
क्या है पूरा मामला
दरअसल क्षेत्र में कई निजी वाहन स्वामी अपनी गाड़ियों में सवारी ले जा रहे हैं, बुकिंग पर चल रहे हैं तो दूसरी तरफ़ कमर्शियल वाहन स्वामी परेशान हो रहे हैं, कमर्शियल वाहन स्वामी भारीभरकम इंसोरेंस, परमिट, पार्किंग, यूनियन चार्ज और आर टी ओ का भारी भरकम टैक्स भरने के बाद भी खाली बैठे हैं।
कमर्शियल वाहन स्वामी का क्या है कहना
यह ख़बर पढ़ें – देहरादून हत्याकांड के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़
कृष्णा भट्ट का कहना है कि कमर्शियल वाहन स्वामी हर माह आर टी ओ टैक्स, परमिट, इंसोरेंस, पार्किंग और यूनियन चार्ज भरने के बाद भी खाली बैठे रहने को हो रखे मजबूर सवारी को निजी वाहन स्वामी अपने वाहन में सस्ते का लालच दे कर बैठा लेते हैं, और ऐसा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही जिस कारण कमर्शियल वाहन स्वामी अपना खर्चा तक निकालने में सामर्थ्य नहीं जुटा पा रहे हैं। साथ ही कृष्णा भट्ट ने सवाल करते हुए कहा कि यदि किसी दिन निजी वाहन ने से कोई दुर्घटना हो गई तो इसका ख़ामियाजा कौन भरेगा? कृष्णा भट्ट ने कहा कि वह ज़ल्द ही इसकी शिक़ायत RTO टिहरी को लिखित रूप में देंगे।
क्या होगा यदि निजी वाहन में कोई दुर्घटना होती है तो?
यदि किसी दिन निजी वाहन में सवारी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसका ख़ामियाजा वाहन स्वामी को ही भरना पड़ेगा, निजी वाहन के इंसोरेंस में सवारी का कोई क्लेम भी नहीं मिलता है, दुर्घटना होने पर वाहन का निजी इंसोरेंस के चलते इंसोरेंस कम्पनी से किसी भी प्रकार से इंसोरेंस क्लेम नहीं कर सकते।
क्या कुछ चल रहा प्रशासन की नाक के नीचे
थौलधार क्षेत्र में चल रहा पुलिस और RTO की नाक के नीचे निजी वाहन स्वामीयों का खेल, निजी वाहन स्वामी सवारियों को कम पैसों का लालच दे कर अपने निजी वाहन से कमर्शियल काम निकाल रहे हैं, इस पर न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही RTO टिहरी ध्यान दे रहा है जिसके चलते निजी वाहन स्वामीयों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।
3 thoughts on “पुलिस और RTO की नाक नीचे चल रहा निजी वाहन स्वामीयों का खेल”