प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरक़त दो दिन की नवजात बच्ची को छोड़ दिया सड़क पर, प्रेमी जोड़ा हिरासत।
यह ख़बर पढ़ें – मसूरी रोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में युवती की मौत
देहरादून -: युवती ने एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद अपने प्रेमी के कहने पर उसे सड़क पर छोड़ दिया वही खुद ही दोनों ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन व चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी । जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं दोनों आरोपियों का पता लगाते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन के पंतनगर मार्ग पर बीते गुरुवार को एक-दो दिन की नवजात बच्ची लावारिस हालत में सड़क पर पड़ी मिली थी जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को शीशु निकेतन केदारपुरम में भर्ती करवाया। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर बच्ची को सड़क पर छोड़ने वालों की तलाश करनी शुरू की जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो स्कूटी सवार युवक युवती मौके से गुजरते हुए नजर आए।
इसके बाद नवजात के लावारिस होने की सूचना देने वाले नंबर की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि जिस नंबर से चाइल्ड हेल्पलाइन को कॉल किया गया था वो एक ही नम्बर है जिसके आधार पर बीते शुक्रवार को पुलिस छानबीन करते हुए युवक युवती तक पहुंची।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक युवती ने बताया कि वह एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं जहां पर दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था इतना ही नहीं बल्कि इस बीच उन्होंने शादी भी कर ली है वहीं बीते 2 जुलाई को युवक की प्रेमिका ने एक बच्ची को जन्म दिया इसके बाद उन्होंने उसे सड़क पर छोड़ने का निर्णय लिया।
प्रेमी नही रखना चाहता था बच्ची को
पूछताछ में युवती ने बताया कि उसका प्रेमी बच्ची को नहीं रखना चाहता था जिसके कारण उन्होंने मासूम को सड़क पर छोड़ने का निर्णय लिया।
बच्ची को कोई नुकसान ना हो इसलिए उन्होंने खुद ही इसकी सूचना पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को दी थी। युवक और युवती दोनों ने घर से भाग कर शादी की थी SSP का कहना है कि दोनों की शादी मान्य है भी या नहीं इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है बरहाल आरोपियों के माता-पिता को देहरादून बुलाया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – मानसरोवर यात्रियों को दिखाई हरी झंड़ी, सीएम ने दिया स्मृति चिन्ह
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरक़त, प्रेमी जोड़ा हिरासत में”