एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, फरार दंपत्ति पर तलाश तेज, पास के स्पा पर भी की गई कानूनी कार्रवाई।
हरिद्वार —: पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून (पेंटागन मॉल) पर छापा मारकर पांच महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
यह ख़बर पढ़ें – ओल्ड लंदन हाउस आग की चपेट में महिला की मौत
छापेमारी में बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं का संबंध शामली, पानीपत और फतेहपुर से है, जबकि पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों ऋषिकेश निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस धंधे का संचालन करने वाला दंपत्ति अनुभव और उसकी पत्नी शालू, निवासी आर.के.पुरम कॉलोनी (सिडकुल), मौके से फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वर्षों से चला आ रहा था नेटवर्क
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि मुख्य महिला आरोपी कई सालों से यह अवैध नेटवर्क चला रही थी। वह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर से युवतियों को बुलाकर इस धंधे में धकेलती थी। फिलहाल पुलिस गिरोह के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
नौकरी अपडेट – UKSSSC ने ज़ारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
दूसरे स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पास स्थित फ्लूट एंड फ्लाई स्पा में भी अनियमितताएं पाईं, जिसके चलते संचालक पर चालान की कार्रवाई की गई है।
कानूनी कार्रवाई
यह ख़बर पढ़ें – पहले दोस्ती फ़िर ब्लैकमेल ऑनलाइन दोस्ती का अनोखा खेल
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।