उत्तराखण्ड में रेड अलर्ट, लगातार बारिश से बढ़ी चिंताएं
देहरादून —: उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज़ बारिश ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर भूस्खलन, जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने से खतरा और गहरा गया है।
यह ख़बर पढ़ें – नंदानगर ख़तरे की चपेट में – सात मकान ध्वस्त
यूपीसीएल अलर्ट पर, टीमों की तैनाती
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने भी मौसम की गंभीरता को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी फील्ड कर्मचारियों को सतर्क रहने, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और किसी भी गिरे हुए पोल या तार की जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर देने के निर्देश दिए हैं। राहत और आपदा प्रबंधन टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दी गई हैं।
स्कूल बंद और यात्रा स्थगित
यह ख़बर पढ़ें – स्यानाचट्टी क्षेत्र में बढ़ रहा ख़तरा – स्कूल होटल जलमग्न
भारी बारिश के कारण 10 ज़िलों — पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर — में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षा कारणों से 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है।बारिश का कहर और बढ़ा खतरा
राज्य में 24 घंटे में सामान्य से 369% अधिक बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर ज़िले में यह बढ़ोतरी करीब 2000% तक पहुँच गई। लगातार बारिश से चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून में जनहानि और लापता होने के मामले सामने आए हैं। प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और निचले इलाकों में पानी भरने की घटनाएँ बढ़ गई हैं।
प्रशासन की अपील
यह ख़बर पढ़ें – प्रसव के बाद महिला की मौत लापरवाही का आरोप
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और नदी किनारों या ढलानों वाले इलाकों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों या आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को सूचना दें।