राजनीतिक गीत से शुरू हुआ विवाद गायक पवन सेमवाल पर मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – चुनावी प्रत्याशी की हुई मृत्यु! चुनाव स्थगित
देहरादून -: जहां गढ़वाली गायक पवन सेमवाल के खिलाफ देहरादून की पटेलनगर कोतवाली में एक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जी हां… उत्तराखंड के चर्चित लोक गायक पवन सेमवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर बना उनका एक नया गीत “धामी रे नी थामी” है। आपको बता दें कि इस गीत पर शुरूआत से ही विवाद देखने को मिल रहा है। अब प्रेमनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि गायक ने अपने इस नए गीत के जरिए राज्य की महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है।
मुख्यमंत्री पर आधारित गीत से उपजा विवाद
आपको बता दें कि गायक पवन सेमवाल ने हाल ही में एक राजनीतिक गीत रिलीज किया था, जिसमें सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासनकाल का उल्लेख है। गीत के बोल – “धामी रे, नी थामी रे…” – सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। बताते चलें कि इस वीडियो को पहले पुलिस द्वारा यूट्यूब से हटवाया भी गया था, लेकिन बीते 19 जुलाई को पवन सेमवाल ने इसे दोबारा उसी यूट्यूब चैनल और अपनी फेसबुक आईडी से प्रसारित कर दिया।
जिस पर मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में बुलाया और नियमानुसार पूछताछ के बाद देहरादून के प्रेमनगर थाने लाया गया। पूछताछ के उपरांत उन्हें नोटिस थमाया गया और थाने से सकुशल छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें भविष्य में विवेचना में सहयोग देने की कानूनी हिदायत दी गई है। बताते चलें कि एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब पुलिस ने गायक पवन सेमवाल को देहरादून तलब किया है।
पवन सेमवाल पर दर्ज़ हुआ मुक़दमा
यह ख़बर पढ़ें – पंचायत चुनाव में शराब परोसने की फ़िराक़…
बताया जा रहा है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। महिला का कहना है कि इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। इस संबंध में पटेलनगर थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने पुष्टि की है कि गायक के खिलाफ IPC की धारा 196, 353(1)(b), और 79 तथा BNSS की धारा 35(a) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel

One thought on “राजनीतिक गीत से विवाद गायक पवन सेमवाल पर मुक़दमा दर्ज़”