ऋषिकेश देहरादून हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा! 19 वर्षीय युवक की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – देहरादून टोल प्लाज़ा में ट्रक हुआ अनियंत्रित! चालक की सूझ बूझ से हादसा होने से टला
देहरादून -: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप बीते सोमवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओम रतूड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से ऋषिकेश से देहरादून लौट रहा था, इसी दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
गंभीर हालत में उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक ओम रतूड़ी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का निवासी था और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
बताया गया है कि वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता, संजय रतूड़ी, भारतीय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, देहरादून में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। यह हादसा उसके परिवार के लिए किसी सपने के टूटने जैसा साबित हुआ। इस दुखद हादसे से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
कोतवाली डोईवाला प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठीने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ओम रतूड़ी ऋषिकेश से घर लौट रहा था, तभी एयरपोर्ट तिराहे के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
यह ख़बर पढ़ें – बद्रीनाथ में भारी बारिश होने से अलकनंदा उफान पर, आवाजाही की गई प्रतिबंधित
हादसे के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो अस्पताल में कोहराम मच गया और सांत्वना देने के लिए मौके पर रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन कोई भी गमहीन परिजनों को देखकर अपने ही आंसू नहीं रोक पाया।