स्यानाचट्टी में बाढ़ का कहर: स्कूल और होटल जलमग्न, पुल टूटने का ख़तरा।
उत्तरकाशी —: जनपद के स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। सोमवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा और पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया।
यह ख़बर पढ़ें – प्रसव के बाद महिला की मौत लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार, स्यानाचट्टी स्थित हाई स्कूल और जूनियर हाई स्कूल पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। वहीं, जीएमवीएन गेस्ट हाउस समेत नदी किनारे बने कई होटल आधे से ज्यादा जलमग्न हो गए हैं। कई होटलों और घरों की दूसरी मंजिल तक पानी पहुंच गया, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत फैल गई।
स्थिति इतनी भयावह है कि स्यानाचट्टी पुल के टूटने का खतरा मंडरा रहा है। अगर पुल टूट जाता है तो गीठ पट्टी के करीब 12 गांव मुख्यालय से पूरी तरह कट जाएंगे।
यह ख़बर पढ़ें – टॉप 10 असुरक्षित शहरों की लिस्ट में देहरादून
प्रशासन की ओर से राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। झील के मुहाने पर जमा मलबा हटाने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा बार-बार वापस जमा हो रहा है। इससे पूरी स्यानाचट्टी के जलमग्न होने की आशंका गहराती जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाने और प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने की मांग की है।
यह ख़बर पढ़ें – गौरीकुंड हाइवे पर वाहन पर गिरा बोल्डर दो की मौत
वहीं, आपदा प्रबंधन टीम स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।