ग्राम पंचायत मोख तल्ला क्रमांक 24 से श्रीमती रुक्मा देवी निर्विरोध बनी क्षेत्र पंचायत, आपसी प्रेम की अनोखी पहल।
यह ख़बर पढ़ें – कैंची धाम में भी अब पहले करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चमोली -: नंदा नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोख तल्ला ने फिर से पुनः एक नई मिशाल पेश की गई जिसमें की क्षेत्र पंचायत सदस्य को आपसी सहमति से निर्विरोध चुन लिया गया है, पहले दो उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया गया दोनों उम्मीदवार क्रमश श्रीमती भवानी देवी एवं श्रीमती रुक्मा देवी ने नामांकन किया था।
परंतु नाम वापसी से पहले ग्राम सभा तल्ला मोख के पूर्व प्रधान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे श्री केवल सिंह नेगी जी ने क्षेत्र हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर दोनों उम्मीदवारों में आपसी सामंजस्य बैठा कर सहमति बनाई जो कि क्षेत्र हित में एक उचित एवं विकासोन्मुखी कदम साबित होगा, इस तरह के कदम से ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में भेद भाव नहीं होगा साथ ही क्षेत्र विकाश के पथ पर अग्रसर होगा इसी को देखते हुए श्रीमती भवानी देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत एवं पूर्व प्रधान रह चुकी है ने अपना टिकट वापिस कर क्षेत्रहित को ध्यान रखते हुए बड़ा दिल दिखाया।
श्रीमती रुक्मा देवी को क्षेत्र वाशियो की सेवा का अवसर देकर क्षेत्रपांचायत सदस्य निर्विरोध बना कर क्षेत्र में पुनः मिशाल कायम की है इसमें अहम भूमिका निभा कर श्री केवल सिंह नेगी जी ने सम्पूर्ण मोख घाटी में एक नई इबादत गढ़ने का कार्य किया और अपने अनुभवों का सकुशल उपयोग जन हित में कर क्षेत्र के विकाश में अपनी अहम भूमिका निभाई, यह सुन कर क्षेत्र में खुशी का माहौल है,
यह ख़बर पढ़ें – कार सवार युवकों से मिली 125 विस्फोटक सामग्री
दोनों उम्मीदवारों को साथ बैठा कर आपसी ताल मेल से जन हित में एक मत कायम कर विद्वेष रहित क्षेत्रिय विकाश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य जिस तरह से श्री केवल सिंह नेगी ने किया उसे क्षेत्र में उनके प्रति लोगो का रुझान और सहयोग उनकी क्षेत्रीय एकता की भावना एवं सोच की ओर बढ़ी ग्राम सभा के लोगों को भी उनसे उम्मीद बड़ी है कि कहीं ग्राम सभा में भी इसी तरह से सकारात्मक भूमिका निभाने का कार्य करेंगे जिसे की क्षेत्रीय एकता के साथ साथ ग्राम सभा में भी एकता कायम हो सके।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel