त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए घर आ रहे सवारी से भरी बलेरो हुए दुर्घटना ग्रस्त, पूर्व प्रधान की चली गई ज़िन्दगी।
पढ़ें टिहरी व उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध आंदोलनकारी श्री देव सुमन की जीवनी
चमोली -: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के आते ही कई लोग मतदान करने के लिए अपने गांव की ओर प्रस्थान करने लगे हैं। इसी बीच आगामी 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए चमोली जिले के कुछ लोग बोलेरो वाहन मे सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचते ही उनके साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नंदानगर के पेरी गांव के निवासी 52 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र केदार सिंह समेत पेरी गांव के अन्य लोग बद्रीनाथ में कार्यरत हैं जो आगामी 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए बोलेरो वाहन में सवार होकर गांव की ओर आ रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी ( छिनका ) के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसके चलते पेरी गांव के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह की जिंदगी चली गई जबकि वाहन में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए । बताते चले हादसे के दौरान बोलेरो वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।
घायलों को भेजा अस्पताल
यह ख़बर पढ़ें – पिता की कर दी हत्या बेटा BSF में तैनात
जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत घायलों की मदद करते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
One thought on “सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की चली गई ज़िन्दगी”