उधम सिंह नगर स्थित नैनीताल स्टेट हाइवे पर किसान का ट्रैक्टर पलटा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – गुमानी वाला के युवकों पर हरियाणा के युवकों ने रखा तमंचा
यू एस नगर -: नैनीताल स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबने से किसान निर्मल सिंह की मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करवाया और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा।
हादसे की जानकारी होने पर मृतक किसान के स्वजन में कोहराम मच गया। ग्राम पूरनपुर चकलुवा कालाढूंगी निवासी 46 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र करतार सिंह शनिवार अपराह्न करीब दो बजे ट्रैक्टर में हैरो लगाकर धान रोपाई के लिए बाजपुर स्थित खेत पर आ रहा था। बताया जा रहा इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर झारखंडी मोड़ बरहैनी के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा।
जिससे चालक निर्मल सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बरहैनी चौकी पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व राहगीर एकत्र हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करवाया और निर्मल सिंह को निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना पर मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक किसान निर्मल सिंह पत्नी दलविंदर कौर व दो बच्चों 11 वर्षीय तनवीर सिंह एवं 13 वर्षीय मनवीर सिंह को रोता-बिलखता छोड़ गया है। निर्मल सिंह खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन एवं दुग्ध बेचने का काम करता था।
यह ख़बर पढ़ें – भारी भरकम ड्रग्स के साथ महिला गिरफ़्तार…
अचानक हुई इस घटना से पत्नी एवं अन्य स्वजन सदमे में हैं। वहीं घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत!”