संदिग्ध परिस्थित में कमरे में फंदे लटका मिला युवक, अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
यह ख़बर पढ़ें – ऑपरेशन कालनेमी… फर्जी साधुओं पर एक्शन 25 गिरफ़्तार
अल्मोड़ा -: मुख्यालय स्थित धार की तूनी नामक स्थान में एक कमरे में युवक संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से निकाला और चिकित्सालय ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
मूलरूप से नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी निवासी सूरज कुमार 26 वर्ष जिला मुख्यालय के धार की तूनी में एक कमरा लेकर बच्चों के साथ किराए में रहता था। जहां शुक्रवार देर रात युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर ही छत में लगी लकड़ी की बल्ली में फंदा लगा लिया।
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी एनटीडी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक मूलरूप से सुयालबाड़ी निवासी है, यहां मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पत्नी कुछ दिन पूर्व ही युवक को छोड़ कर चली गई।
यह ख़बर पढ़ें – फेसबुक पर की युवती से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
युवक ऐसे में मानसिक तनाव में था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया है। मृतक युवक का छह माह के एक बच्चा भी बताया जा रहा है। जिसको पत्नी अपने साथ ले गई थी।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “संदिग्ध परिस्थित में मिला फंदे से लटका हुआ युवक! मौत”