हल्द्वानी में स्कूली बस पलटी, 15 बच्चे घायल, कंडक्टर की टांग टूटी।
नैनीताल —: मोताहल्दु क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बीएलएम एकेडमी की स्कूली बस पदमपुर देवलिया क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान जयपुर-बिसार चौराहे के पास दूसरी प्राइवेट स्कूल बस को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
यह ख़बर पढ़ें – स्पा की आड़ में देह व्यापार छापामार हुआ मामला साफ़
बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हो गए, जबकि बस कंडक्टर की टांग टूट गई। जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत दूसरी बस मौके पर भेजी और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और स्कूल प्रशासन से सावधानी बरतने की मांग की।
फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटना की जानकारी जुटाई और बस को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
यह हादसा क्षेत्र के लोगों के लिए दहशत का सबब बन गया है।
नौकरी अपडेट – UKSSSC ने ज़ारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने ज़रूरी हैं।