सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केशव थलवाल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।
टिहरी गढ़वाल —: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केशव थलवाल ने टिहरी जिले के लंबगाँव थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 9 मई 2025 को कोटी चौकी में पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
यह ख़बर पढ़ें – 18 घण्टे बाद मलबे में ज़िन्दगी, खो दिया परिवार
थलवाल का आरोप है कि पुलिस ने पहले उनके हाथ पर खरोंच खुद डलवाई और चाकू पकड़ा दिया, ताकि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा सके। इसके बाद उन्हें नग्न अवस्था में पूरी रात बेल्ट और डंडों से पीटा गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने उनके सिर पर पेशाब किया और जब उन्होंने पानी मांगा तो उन्हें थूक मिला पानी पिलाया गया। इतना ही नहीं, उन्हें जूता चटवाने तक को मजबूर किया गया।
पुलिस ने बताया आरोप निराधार
लंबगाँव थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मामले में सच्चाई सामने आएगी।
जांच के आदेश
गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट मांगी है। जांच की जिम्मेदारी नरेंद्रनगर के सीओ को सौंपी गई है और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
यह ख़बर पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इसे CBCID को सौंपने की अपील की है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया है।

Rico bet win, huh? Sounds promising! Hope the games are good and the payouts are even better. Time to explore ricobetwin and see what it’s all about!