पंजाब से आए पर्यटक कर रहे थे स्थानीय युवतियों का पीछा, स्थानीय लोगों ने रोका तो धारदार हथियार से कर दिया हमला।
यह ख़बर पढ़ें – आत्मनिर्भर बनती महिलाएं! महिलाओं के लिए बन रही प्रेरणा
देहरादून/मसूरी -: शहर में घुमने आए पंजाब के पर्यटकों के स्थानीय युवतियों का पीछा करने पर जब उनको स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की तो पर्यटकों ने स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में तीन लोगों को चोट आई है। पुलिस ने घटना में शामिल दो पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया हैऔर घटना में शामिल दो अन्य पर्यटक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए । पर्यटकों के ख़िलाफ़ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवरने बताया कि अशीष पंवार बीरा गांव टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली में लिखित शिक़ायत दी गई।इसमें बताया कि कैमप्टी टैक्सी स्टैंड के पास चार पर्यटक स्थानीय लड़कियों का पीछा कर रहे थे,जब पर्यटकों को रोका गया तो उनके द्वारा स्थानीय लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा, मारपीट की गई। कोतवाल ने बताया कि शिक़ायत पत्र के आधार पर तत्काल आरोपियों के ख़िलाफ़ कोतावली में विभिन्न धारदार हथियार से हमला करने सहित अन्य मामलों में मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है। बताया कि घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल गिरफ्तार किया गया है। दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
यह ख़बर पढ़ें – 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म! आरोपी शिक्षक गिरफ़्तार।
उन्होने बताया कि घटना में शामिल में करण और मनीष कुमार निवासी साकुड जालंधर पंजाब को गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही प्रिंस और शुभम फ़रार हो गए हैं, उनकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
2 thoughts on “स्थानीय युवतियों का कर रहे थे पीछा, रोकने पर कर दिया हमला”