निजी होस्टल के बाहर तीन राउंड फायरिंग, छात्रों में मची दहशत आरोपी के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बराम।
देहरादून —: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक निजी होस्टल के बाहर छात्र ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद करीब 20 छात्र दहशत में आ गए।
यह ख़बर पढ़ें – पंखा चालू करते समय लगा करंट महिला की मौत
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी होस्टल के बाहर यह वारदात हुई। होस्टल संचालक साहिल ग्रेवाल (निवासी सहारनपुर, कमालपुर) ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि फायरिंग करने वाले युवक होस्टल के छात्र नहीं थे, बल्कि यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों से विवाद के चलते यह घटना हुई।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और CCTV फुटेज सहित अन्य सुराग जुटाए। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वेद भारद्वाज, बी-फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी में सड़क हादसा दो युवकों की चली गई ज़िन्दगी
उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। गर्मियों की छुट्टियों से पहले भी तनातनी हुई थी और नए सत्र में दोनों गुट वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते डराने के मकसद से उसने फायरिंग की।
यह ख़बर पढ़ें – चम्पावत में पंचेश्वर रोड पर भूस्खलन, लोगों के मलवे में दबे होने की संभावना।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल दूसरे युवक की तलाश जारी है। इस घटना से छात्रों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।