हरिद्वार खानपुर स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, आँख कान से निकला ख़ून हालत गम्भीर।
यहाँ पढ़ें गढ़वाल वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के खानपुर क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना ने क्षेत्र में रोष का माहौल पैदा कर दिया है।
यह ख़बर पढ़ें – 200 रुपए के लिए साथी मजदूर की कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार, नियामतपुर निवासी रामकुमार का 13 वर्षीय बेटा आयुष स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करता है। आरोप है कि शिक्षक सतीश कुमार, जो पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, ने अनुशासनहीनता के नाम पर छात्र की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उसके बाएं कान और आंख से खून निकलने लगा। परिजनों ने बताया कि पिटाई के बाद बच्चे को सुनने और देखने में दिक्कत होने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही आयुष के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कान के पर्दे में चोट की आशंका जताई है। डॉक्टरों के मुताबिक, चोट गंभीर है और बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शिक्षक की भूमिका और घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल कर रही है।
यह ख़बर पढ़ें – धर्म बदल कर युवती से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और स्कूल प्रशासन से शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के साथ बढ़ती हिंसा और अनुशासन के नाम पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल खड़ा करता है।

Lotus365 Win Login, is this the winning ticket? I’m logging in and hoping for the best! Cross your fingers! 😀 Login below: lotus365winlogin