अचानक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई, सूचना पर पुलिस टीम पहुँची एवं घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
यह ख़बर पढ़ें – बागेश्वर में पानी का कहर जन जीवन अस्तव्यस्त, घरों में पानी और मलबा
टिहरी गढ़वाल -: भैंतलाखाल से रावतगांव हाेते हुए लंबगांव जा रही कार अचानक अनियंत्रित हाेकर खाई में गिरी। इस दौरान कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज़ के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत अध्यक्ष राेशन रांगड़ ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। थाना अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अल्टो(नंबर UK-07F -1795) भैतलाखाल से रावत गांव की ओर आ रही थी, जो रावत गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50-60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
यह ख़बर पढ़ें – रात भर बरसा पानी फिर दिखाया अपना कहर, राजधानी में दो मंजिला मकान ढह गया
गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव भेजा। घायल सपना, तनवी, अभिषेक, सानवी को हायर सेंटर रेफर किया गया।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “टिहरी में हुआ सड़क हादसा, अचानक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई मची चीख पुकार”